एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप: भारतीय टीम में साक्षी मलिक और राहुल अवारे
नई दिल्ली
ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट महिला रेसलर साक्षी मलिक और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन राहुल अवारे 17 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की 12 सदस्यीय टीम की गैर ओलिंपिक भारवर्ग में नुमाइंदगी करेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक बयान के मुताबिक गैर ओलिंपिक वर्ग के चयन ट्रायल रविवार और सोमवार को लखनऊ और सोनीपत में हुए। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक और 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता राहुल 61 किलो फ्रीस्टाइल में उतरेंगे। उनके अलावा नवीन (70 किलो), गौरव बालियान (79 किलो) और सोमवीर (92 किलो) भी इसमें भाग लेंगे। रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी महिलाओं के 65 किलो वर्ग में उतरेंगी। इसमें पिंकी (55 किलो), सरिता (59 किलो) और गुरशरणप्रीत कौर (72 किलो) भी भाग ले रही हैं। ग्रीको रोमन में अर्जुन (55 किलो), सचिन राणा (63 किलो), आदित्य कुंडू (72 किलो) और हरप्रीत सिंह (82 किलो) भाग लेंगे।