सभी प्रतिभागियों को 5 सौ का मानदेय, हर गाँव में राजीव मितान क्लब, हर साल होगा युवा महोत्सव का आयोजन
रायपुर
राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन आज हो गया. समापन के मौके पर मुख्यमंत्री ने दो बड़ी घोषणा की. पहली घोषणा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को 5 सौ मानदेय दिया जाएगा. वहीं युवा महोत्सव का आयोजन अब हर साल होगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि गाँव-गाँव राजीव युवा मितान क्लब गठित किया जा रहा है. इस क्लब में गाँव के युवा सदस्य बन सकते हैं. उन्होंने इसके जरिए खेल सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी युवाओं को मिलेगी, प्रशिक्षण मिलेगा. वहीं कौशल विकास का एप का विमोचन भी किया. इस एप के जरिए कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित युवा रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
आपको बता दे कि तीन दिनों तक आयोजित इस महोत्सव में 821 विधाओं में करीब 7 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. युवा महोत्सव में पहली बार छत्तीसगढ़ के लोक गीत, नृत्यों के साथ पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया. महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग में युवा पूरी तरह से रंगे हुए नज़र आए.