दुरंतो एक्सप्रेस का रायपुर में हो स्टॉपेज, भेजा प्रस्ताव
रायपुर
हावड़ा से मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का राजधानी रायपुर में स्टॉपेज नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग मुंबई, हावड़ा और पुणे के लिए सफर करते हैं। छत्तीसगढ़ के यात्रियों को हो रही समस्या को देखते हुए रायपुर रेल मंडल ने बजट से पहले रेलवे बोर्ड को दुरंतो एक्सप्रेस का रायपुर में स्टॉपेज देने की मांग की है। रेल मंडल ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े और इंदौर से कनेक्टिविटी के लिए भी एक नई ट्रेन शुरू कर भी प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है।
जैसे कि मालूम हो दुरंतो एक्सप्रेस बिलासपुर से छूटकर रायपुर स्टेशन से डेढ़ किमी पहले उरकुरा बाइपास से सीधे नागपुर पहुंचती है। प्रदेश में बिलासपुर के अलावा कहीं भी इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया है। इसके चलते यहां से हावड़ा— मुंबई की ओर सफर करने वालों को दिक्कत होती है।