November 22, 2024

जरूरत पड़ी तो धान खरीदी की तारीख बढ़ायेंगे – अकबर

0

रायपुर
किसानों का एक एक दाना राज्य सरकार खरीदेगी। भरोसा करें जो 1815 रुपए केन्द्र का कीमत है उसके बाद की राशि छत्तीसगढ़ किसानों को भुगतान करेगी। किसी प्रकार का भ्रम न रखें। अभी जो खरीदी की तारीख तय है,जरूरत पड़ी तो उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। बारिश के वजह कुछ काम प्रभावित हुए हैं यह जानकारी में हैं। विधानसभा के  एक दिन के विशेष सत्र का विरोध विपक्ष का गलत रवैया है। सब कुछ संविधान के दायरे में हो रहा है।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर सोमवार को राजीव भवन में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर रहे थे। सरकार के कामकाज का असर है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली है। किसी और से प्रमाण लेने की जरूरत नहीं है कि जनता ने मुहर लगा दी है।  किसानों का 15 क्विंटल धान प्रति एकड़ के हिसाब से पंजीकृत किसानों का खरीदा जा रहा है। अगर जरुरत पड़ी तो हम तिथि बढ़ायेंगे। विधान सभा सत्र को लेकर भाजपा की आपत्ति पर अकबर ने कहा कि प्रतिपक्ष का काम विरोध करने का ही है, तो वो अपना काम कर रहे है। हम अपना काम करेंगे,विरोध तो चलते रहेगा। सरकार के हिसाब से अवधि कम नहीं है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा 16 जनवरी को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें 126 वें विधानसभा संशोधन और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है। 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *