सोशल मीडिया में युवाओं का प्रभाव: छत्तीसगढ़ का विकास कृषि से ही संभव
*वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुंगेली, दंतेवाड़ा और*
*कोरिया जिले के प्रतिभागी बने विजेता*
रायपुर, 13 जनवरी 2020/ राजधानी रायुपर में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन खेल संचालनालय के ऊपर हॉल में वाद-विवाद प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी व्यक्तव्य में जोश और उत्साह दिखाया। सभी प्रतिभागियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘इस सदन की राय में सोशल मीडिया का युवा वर्ग पर प्रभाव‘ विषय पर अपनी अभिव्यक्ति से युवाओं ने उसके उपयोगिता और प्रभाव को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में विपक्ष में दिए वक्तव्य में दंतेवाड़ा जिले की सुश्री माधुरी उईके ने प्रथम, कोरिया जिले की रिया ताम्रकार ने द्वितीय और कबीरधाम जिले के श्री अभिषेक पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इस आयु वर्ग के पक्ष में दिए वक्तव्य के लिए प्रथम स्थान पर मुंगेली जिले के श्री सूरज शर्मा प्रथम कोण्डागांव जिले के श्री हर्षित साहू द्वितीय और राजनांदगांव जिले के श्री नावेशचंद्र साहू तृतीय स्थान पर रहे।
खेल संचालनालय हाल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में ‘इस सदन की राय में छत्तीसगढ़ का विकास कृषि से ही संभव है‘ विषय पर 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पक्ष में दिए वक्तव्य में कोरिया जिले के श्री रूद्र नारायण मिश्रा प्रथम बलौदाबाजार के श्री योगेश्वर प्रसाद साहू द्वितीय और रायपुर जिला के श्री तुलाराम वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह विपक्ष में दिए वक्तव्य में कोरिया जिले के श्री योगेश शर्मा प्रथम, द्वितीय स्थान पर धमतरी जिले के श्री आकाश गिरी गोस्वामी और तृतीय स्थान पर कोरबा जिले की श्रीमती तारा सिंग रहीं। निबंध प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में 32 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 6 प्रतिभागी शामिल हुये। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री भुवाल सिंह, श्रीमती ललिता अग्रवाल और श्रीमती सरोज यादव थे।
निर्णायक मण्डल ने बताया कि प्रतिभागियों को एक घण्टा पहले ही वाद-विवाद में अपना पक्ष विपक्ष रखने के लिए विषय बताया गया और विषय पर 4 मिनट की समय-सीमा में अपने विचार अभिव्यक्त करने के लिए एक घण्टा का अतिरिक्त समय दिया गया। प्रतियोगिता के परिणाम का आकलन विषय की प्रस्तुति स्पष्टता विषय से संबंधित धारा प्रवाह वक्तृक्व शब्द एवं वाक्यों का ना दोहराया जाना, विषय के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति के आधार पर निर्णय लिया गया।