December 6, 2025

ईरान की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता अलीजादेह ने छोड़ा देश

0
kimia-alizadeh_1578849419.jpeg

जर्सी
ईरान की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला खिलाड़ी कीमिया अलीजादेह ने कहा है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है। उन्होंने इसके लिए सिस्टम के पखंड का हवाला देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हुए उनका शोषण करता है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है क्या मुझे हैलो, गुडबॉय या शोक से शुुरुआत करनी चाहिए। 21 वर्षीय अलीजादेह ने 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने ईरान के राजनीतिक सिस्टम की पखंड, झूठ बोलने, अन्याय और चापलूसी के लिए आलोचना करते हुए कहा कि वह सिर्फ ताइक्वांडो, सुरक्षा और स्वस्थ जिंदगी चाहती थी। मैं ईरान की करोड़ों पीड़ित महिलाओं में से एक हूं, जिनके साथ यह वर्षों से खेल रहे हैं। उन्होंने जो भी कहा मैंने वो पहना (हिजाब) जो ईरान में सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं के लिए जरूरी है। मैंने वह सब दोहराया जो उन्होंने कहा। लेकिन इनमें से उन्हें किसी भी चीज की परवाह नहीं थी। किसी ने मुझे यूरोप आने के लिए आमंत्रित नहीं किया। प्यारे ईरानी लोगों में मैं जहां भी रहूं, हमेशा अपने देश की बच्ची ही रहूंगी। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अलीजादेह के गायब होने की खबर ने ईरान को हिलाकर रख दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *