ड्रोन से स्टेशनों पर हमले का खतरा, रेलवे ने पुलिस को अलर्ट रहने लिखा पत्र
रायपुर
देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन से हमली (Drone Attack) की खबर ने सनसनी फैल गई है. रेलवे प्रशासन ने रायपुर (Raipur Raiway Station) स्टेशन के प्रमुख विभागों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दे दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे स्थानीय पुलिस (Police) टीम की मदद ले रहा है. जानकारी के मुताबिकक रेलवे ने अलर्ट जारी कर स्थानीय पुलिस को स्टेशनों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस को एक पत्र (Letter) लिखा है. इस पत्र में रेलवे ने पुलिस को रेलवे स्टेशन के आस-पास पेट्रोलिंग (Petroling) और गश्त बढ़ाने को कहा है.
ड्रोन हमले की आशंका से रायपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया है. यही वजह है कि रेलवे ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ (RPF) ने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी है. दरअसल रेलवे बोर्ड ने अज्ञात ड्रोन से वैगन रिपेयर शॉप, जनरल स्टोर डिपो, एक्सचेंज यार्ड सहित अन्य स्थानों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई है और यही कारण है कि अलर्ट किया गया है. इस वजह से रेलवे से खमतराई पुलिस को एक खत लिखा है सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा है. फिलहाल स्टेशन के आस-पास जवानों की तैनाती कर दी गई है.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान (Pakistan ) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) को बम से उड़ाने की धमकी बीते 16 सितंबर को दी थी. हमले की जानकारी देता एक कथित पत्र हरियाणा के रोहतक स्टेशन मास्टर को पोस्ट से मिला था. आतंकी संगठन की धमकी के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. यहां से आने-जाने वाली ट्रेनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही थी.