दंतेवाड़ा समेत 8 जिलों में मॉडल कॉलेज जल्द, मर्रा, साजा में कृषि कॉलेज
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रेडियो वार्ता लोकवाणी में बताया कि प्रदेश के सुकमा, दंतेवाड़ा समेत 8 जिलों में मॉडल डिग्री कॉलेज जल्द खोले जाएंगे। वहीं मर्रा(दुर्ग)व साजा (बेमेतरा)में कृषि महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हमनें प्रदेश में उच्च शिक्षा को रूचिकर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। बरसों से लंबित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शुरू की है जिससे लगभग 1400 युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा। बालोद में कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, महासमुंद और कोरबा में मॉडल डिग्री कॉलेज खोले जा रहे हैं। ग्राम-मर्रा (दुर्ग) और ग्राम-साजा (बेमेतरा) में कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में 14 नए फॉमेर्सी कॉलेज खोले गए हैं।