आकर्षि और मिथुन बैडमिंटन टूर्नामेंट के चैम्पियन बने
बेंगलुरु
शीर्ष वरीय आकर्षि कश्यप और 15वीं वरीयता प्राप्त मिथुन मंजूनाथ ने अखिल भारतीय सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष एकल का खिताब अपने नाम किया। कश्यप को हालांकि 16वीं वरीयता प्राप्त गायत्री गोपीनाथ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्होंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए 63 मिनट तक चले मुकाबले को 21-17, 12-21, 21-9 से अपने नाम किया। पुरूष एकल के फाइनल में हालांकि 21 साल के मंजूनाथ को कोई खास परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 12वीं वरीयता प्राप्त कौशल धर्मामेर को 21-17 21-9 से हराया। पुरुष युगल में शीर्ष वरीय कृष्णा प्रसाद एवं शलोक रामचंद्रंन की जोड़ी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। मिश्रित युगल में मनीषा के और एमआर अर्जुन की जोड़ी विजेता बनी। मनीषा का यह दूसरा खिताब रहा। इससे पहले ऋतुपर्णा पांडा के साथ उनकी गैर वरीय जोड़ी ने महिला युगल की शीर्ष वरीय जोड़ी शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को खिताबी मुकाबले में हराया।