November 23, 2024

कैनवास पर उतरी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

0

रायपुर, 12 जनवरी 2020/ ग्राम्य जीवन शैली, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा, रहन सहन, गहने और नदी नालों व प्राकृतिक खूबसूरती कैनवास पर युवाओं ंने उतारा। राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में ‘छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति‘ विषय पर अनेक चित्र बनाये। खेल संचालनालय के हाल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में ए-श्रेणी में धमतरी से आए प्रतिभागी श्री मोहम्मद मुख्तार खान और बी-श्रेणी में गरियाबंद जिले के श्री डी कृष्ण सोनी ने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 29 युवाओं ने भाग लिया।
प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में ए-श्रेणी में दूसरे स्थान पर सूरजपुर जिले के श्री मुन्नालाल राजवाड़े और तीसरे नंबर पर अंबिकापुर (सरगुजा) जिले के श्री सतीश सोनी रहे। इसी तरह बी-श्रेणी में देवभोग, कोरबा जिले के श्री राहुल यादव द्वितीय और रायपुर के श्री रितिक पहरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर श्री प्रमोद साहू, श्रीमती जयश्री भगनानी और डॉ. प्रवीण शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *