November 23, 2024

सलामी बल्लेबाजी संयोजन में दुविधा की स्थिति टीम के लिए अच्छी: विक्रम राठौड़

0

मुंबई 
भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि यह ‘अच्छी दुविधा’ है। रोहित के लिए साल 2019 शानदार रहा था जहां उन्होंने वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वापसी करते हुए रन बनाकर लय में होने का संकेत दिया। राहुल भी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राठौड़ ने कहा, ‘यह दुविधा की स्थिति हमारे लिए अच्छी है। रोहित जाहिर तौर पर इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प है। वे दोनों (शिखर और राहुल) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर ने एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल शानदार लय में है। जब जरूरत होगी हम इससे निपटेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जाने वाले शुरुआती वनडे मैच से पहले कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने में अभी दो दिनों का समय बचा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा।’ 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 14 जनवरी से यहां शुरू होगी। दूसरा एकदिवसीय राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में इस एकदिवसीय सीरीज के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, ‘यह अलग फॉर्मेट है और क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आपका प्रदर्शन मायने रखता है। उनकी टीम बेहतर है और उससे मनोबल बढ़ता है।’ बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘हम इसे किसी अन्य सीरीज की तरह ले रहे हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ जब आप खेलते हैं तो टीम के तौर पर अच्छा करने की सोचते हैं। आप शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *