November 23, 2024

ओस में बिताई रात, ऑस्ट्रेलियाई यूं कर रहे भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी

0

मुंबई 
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने यह जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है। रिचर्डसन ने कहा, ‘एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वह जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है। हर कोई बस अनुमान लगा रहा है। मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेंगे ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें। हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा। यह नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है।’ उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर प्रबल दावेदर है लेकिन कहा कि उनकी टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता। 

दूसरा वनडे राजकोट (17 जनवरी) और तीसरा (19 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जाएगा। रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है। मुझे लगता है कि फिंची (आरोन फिंच) ने कहा था कि किसी भी टीम ने यहां लगातार सीरीजएं नहीं जीती हैं। तो यह मुश्किल होने वाला है।’ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिए तैयार होंगे। मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है। हम छुपेरूस्तम हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *