हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी सहित चार आरोपी गए जेल
मेरठ
सेक्स रैकेट में पकड़ी गई हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान सहित चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। मौके से बरामद हुई किशोरी को सीडब्लूसी ने बालगृह में भेजने का आदेश दिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित हरदेव नगर के एक मकान में शुक्रवार को छापेमारी हुई थी। यहां सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके से दो महिला और दो पुरुष गिरफ्तार हुए। इनमें एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान है। वह मूल रूप से मवाना की रहने वाली है। इसके अलावा एक महिला की नाबालिग बेटी भी बरामद हुई थी, जिसे इस धंधे में झोंक रखा था।
इस मामले में ब्रह्मपुरी सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और नाबालिग से गलत काम कराने की धाराओं में एंटी ह्यूमन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। केस की जांच कोतवाली सीओ दिनेश शुक्ला करेंगे। उधर, पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार दोपहर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के समक्ष पेश किया गया। सीडब्लूसी ने किशोरी को बालगृह में भेजने का आदेश दिया है।
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिस मकान में सेक्स रैकेट पकड़ा गया, वह नीटू कुमार का है। नीटू बीएसएफ में तैनात है। मुजफ्फरनगर की नई मंडी निवासी प्रशांत वालिया ने यह मकान चार महीने पहले किराए पर लिया था। प्रशांत ने नीटू से कहा था कि वह पास में ही नया मकान बना रहा है। यह कहकर उसने किराए पर मकान लिया था।