सुकमा में जवान ने की खुदकुशी की कोशिश, खाया जहर
सुकमा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वनांचल इलाके से जवानों की खुदकुशी की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात एक सहायक आरक्षक ने शनिवार देर रात जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश. इसकी जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. खुदकुशी की कोशिश करने वाले जवान का नाम चिचोड़ हिड़मा है.
सहायक आरक्षक चिचोड़ हिड़मा चिंतागुफा में तैनात था. उसने शनिवार रात जहर खाकर जान देने की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में दोरनापाल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे सुकमा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसका उपचार जारी है. उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश कर रही है, हालांकि इसके लिए हिड़मा से अभी कोई पूछताछ नहीं की गई है.