मैच फीस नहीं बढ़ाए जाने तक IPL की बराबरी नहीं कर सकती रणजी ट्रॉफी
नई दिल्ली
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्राफी में जब तक खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी भरकम इजाफा नहीं किया जाता, तब तक यह लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बराबरी नहीं कर सकती।
रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए एक खिलाड़ी को प्रति मैच लगभग ढाई लाख रुपये मिलते हैं लेकिन कुछ समय पहले तक खिलाड़ियों को काफी कम मैच फीस मिलती थी। इस इजाफे के बावजूद इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को होने वाली कमाई मामूली है।
सुनील गावस्कर ने कहा, ''रणजी ट्रॉफी पर आईपीएल का दबदबा रहता है। जब तक कि मैच फीस में बड़ा इजाफा नहीं किया जाता तब इसे अनाथ और भारतीय क्रिकेट का रिश्ते का गरीब भाई ही माना जाएगा।''
ऑस्ट्रेलिया में 1985 में बेनसन एंड हेजेस विश्व सीरीज में खिताबी जीत के दौरान भारतीय टीम की अगुआई करने वाले महान बल्लेबाज गावस्कर 26वें लाल बहादुर शास्त्री स्मृति व्याख्यान के दौरान बोल रहे थे।