एनएसएस की टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई डॉ.लीना साहू जिला समन्वयक हेमचन्द विश्वविद्यालय की भागीदारी में टीम लखनऊ महाउत्सव में शामिल होगी। 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के 28 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष युवा उत्सव की थीम फिट यूथ फिट इंडिया नियत की गई है।
राष्ट्रीय युवा महाउत्सव में भागीदारी हेतु छत्तीसगढ़ के सात विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवक छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं कला का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय युवा उत्सव में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रियंका बिस्सा एवं सिमरदीप स्याल कौशल श्रेष्ठ स्वयं सेवक राज्य पुरस्कृत गजेंद्र, स्वयंसेवक कृष्णकांत, कुलवंत, भामा, स्वाति, प्रशांत, उमा, दीपिका, इश्प्रकाश, प्रियांशु, पुष्पलता, किरण, धरनीधर, स्वक्ष, उमेश प्रताप, फलक, उमा कुमारी, निशा, पोडियम, मुक्ता एवं सोहेल लखनऊ महाउत्सव में शामिल हैं।