बियांका एंड्रीस्कू ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम लिया वापस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पैरिस
कनाडा की स्टार बियांका एंड्रीस्कू ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है। उन्हें पिछले सीजन के अंत में टखने में चोट लग गई और वह इससे पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं। यूएस ओपन चैंपियन एंड्रीस्कू ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बेहद मुश्किल फैसला था, क्योंकि मैं मेलबर्न में खेलना काफी पसंद करती हूं लेकिन मुझे अपने टखने और शरीर के बारे में भी देखना है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है। हर दिन मैं काफी बेहतर और मजबूत महसूस कर रही हूं लेकिन डॉक्टर से परामर्श और अपनी टीम के बातचीत के बाद मैंने फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान रिहैब प्रक्रिया चल रही होगी।' दुनिया की नंबर-6 महिला टेनिस प्लेयर एंड्रीस्कू को चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के दौरान टखने में चोट लग गई थी। उन्होंने पिछले साल टोरंटो और इंडियन वेल्स में भी जीत दर्ज की।