November 23, 2024

रायपुर को इन चार बड़े शहरों से जोड़ने तीन फ्लाइट का होगा विस्तार

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के हवाई यात्रियों को एक बड़ी सौगात जल्द मिल सकती है. निजी एयलाइंस कंपनी इंडिगो अपने फ्लाइट्स (Flight) का विस्तार करने जा रही है. इसके बाद रायपुर को हैदराबाद (Hyderabad), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) से एयर कनेक्टिविटी (Air Connectivity) मिल जाएगी. इसके साथ ही औरंगाबाद से भी रायपुर से कनेक्ट हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी अपनी तीन फ्लाइट का विस्तार करने जा रही है. कहा जा रहा है कि बेंगलुरु से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 20 फरवरी से औरंगाबाद से बेंगलुरु में दूसरे नंबर से ऑपरेट हो सकती है.

निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो चार शहरों को रायपुर से कनेक्ट करने के लिए फ्लाइट का विस्तार औरंगाबाद तक करेगी. 5 फरवरी से औरंगाबाद से तीन फ्लाइट हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई पहुंचेगी और वहां से नंबर बदलकर रायपुर के लिए संचालित होगी. बेंगलुरू से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 20 फरवरी से औरंगाबाद से बेंगलुरू में दूसरे नंबर से ऑपरेट होगी. इन उड़ानों का संचालन किए जाने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को औरंगाबाद की हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से सुबह 9 बजकर 40 मिनट और 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने वाली इंडिगो दिल्ली पहुंचेगी और वहां पहुंचने के बाद दूसरे नंबर से औरंगाबाद तक संचालित होगी. इसी तरह औरंगाबाद से मुंबई आने वाली फ्लाइट अपने नियमित नंबर के साथ शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी. औरंगाबाद से हैदराबाद आने के बाद इंडिगो की फ्लाइट अपने रूटीन शेड्यूल में शाम रायपुर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *