BHU में भर्तियों की फर्जी अधिसूचना वायरल, यूनिवर्सिटी ने किया सचेत
वाराणसी
बीएचयू में अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती के बाबत एक अधिसूचना सोशल मीडिया में शुक्रवार को वायरल हुई। इसमें विश्वविद्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इसमें ग्रुप ए, बी व सी वर्ग के रिक्त पदों का ब्योरा है। नकली पेज हुबहू बीएचयू की वेबसाइट की तरह है। इस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर पूरा पेज भी खुल रहा है। ग्रुप ए में एडमनिस्ट्रेटिव सेक्टर, सेंट्रल हिंदू ब्वाय स्कूल, सेंट्रल हिंदू गल्र्स स्कूल रणबीर संस्कृत स्कूल के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बीएचयू के जनसम्पर्क कार्यालय ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया और लोगों से सचेत रहने को कहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन सोशल मीडिया पर चल रही इन भर्तियों की लिस्ट की जांच करवा रहा है। इस तरह की सूचना पर भरोसा न करें। विश्वविद्यालय ने इसको गम्भीरता से लिया है। इस प्रकरण की जांच चल रही है। इस बात की पुष्टि करवाई जा रही है कि इस के पीछे कौन लोग हैं। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि इस प्रकार के भ्रामक व दुराग्रहपूर्ण संदेशों से सावधान रहें और नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में किसी भी सूचना की प्रामाणिकता की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से कर लें।