December 5, 2025

100 फीट खाई में गिरा, मां की कॉल ने बचाई जान

0
15-3.jpeg

पुणे
 यहां एक मां के अचानक किए गए फोन ने उसके बेटे की जिंदगी बचा ली। दरअसल एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर पुणे के सिंहगढ़ किले में विंड पॉइंट से खाई में गिर गया था। वह घायल होकर बेबस हालत में वहीं पड़ा हुआ था। इसी दौरान गुरुवार रात नागपुर से उसकी मां के आए फोन ने घायल इंजिनियर के लिए संजीवनी का काम किया।

रात 9 बजे मां का फोन, बताया खाई में गिरा
सॉफ्टवेयर इंजिनियर प्रवीण ठाकरे पुणे के बाहरी इलाके में स्थित सिंहगढ़ किले में अकेले ही घूमने गए थे। गुरुवार रात को करीब 9 बजे उनकी मां ने रोजमर्रा की तरह बेटे का हालचाल जानने के लिए फोन किया। जब प्रवीण ने उन्हें फोन पर बताया कि वह शाम को किले के नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गए हैं तो वह हैरान रह गईं। फोन पर ही प्रवीण ने मां को बताया कि पीठ और हाथ में चोटे लगने की वजह से वह हिल-डुल नहीं पा रहे हैं।

मां ने मांगी मदद, बहन फ्लाइट से पहुंची पुणे
इसके बाद उनकी मां ने फौरन रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रवीण की हालत के बारे में बताते हुए मदद मांगी। मां से पता चलते ही प्रवीण की बहन और दो दोस्त तुरंत उपलब्ध पहली फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह वे लोग सिंहगढ़ किले में पहुंच गए। इसके बाद जब किले में मौजूद एक शख्स ने उन लोगों को किसी की तलाश करते हुए देखा तो प्रवीण को सुरक्षित निकालने के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

शुक्रवार सुबह रेस्क्यू कामयाब, खाई से निकाला
28 साल के प्रवीण ठाकरे भोसरी स्थित एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं। रेस्क्यू टीम के दो सदस्यों ने शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रवीण को खाई से निकाल लिया। इस काम के दौरान पर्वतारोही क्लब और स्थानीय लोगों की मदद ली गई। खडकवासला के अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत गायकवाड़ ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'प्रवीण की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *