November 23, 2024

कन्नौज बस हादसा: चश्मदीद ने बताया कितना खौफनाक था मंजर

0

 
कन्नौज

यूपी के कन्नौज में शुक्रवार रात को एक स्लीपर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। यह दर्दनाक हादसा छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के पास हुआ। करीब 43 यात्रियों से भरी बस धू-धू कर जलने लगी। एक चश्मदीद ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में कई यात्री जलती बस के भीतर फंसे हुए थे। चश्मदीद के मुताबिक करीब 10 लोग बस से बाहर निकल पाए, बाकी उसी में फंसे रहे।
 यह बस फर्रूखाबाद से छिबरामऊ होते हुए जयपुर जा रही थी। हादसे की सूचना के बाद तमाम उच्च अधिकारी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कन्नौज पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कन्नौज के डीएम रविंद्र कुमार ने रात करीब सवा 11 बजे बताया, 'बस में करीब 43 लोग सफर कर रहे थे। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। आग अब काबू में है। बचाव अभियान अब भी चल रहा है।'
 
कन्नौज बस हादसाः एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बस में करीब 60 लोग थे जिनमें से सिर्फ 10 लोग ही बाहर निकल पाए बाकी बस में फंसे रहे गए।  
जनपद कन्नौज के पुलिस/प्रसाशनिक अधिकारी सहित फायर  ब्रिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद। राहत बचाव कार्य जारी। बस की आग को बुझा दिया गया है। घायलो को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया ।जनपद के विभिन्न थानों का फ़ोर्स मौके पर मौजूद।
 
हादसे के ठीक बाद एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद बस का फ्यूल टैंक फट गया, जिस वजह से उसमें आग लग गई। उसने बताया कि करीब 10 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। बाकी लोग अंदर ही फंसे रह गए। चश्मदीद के मुताबिक बाहर निकलने वाले लोगों ने बताया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *