स्किन के लिए फायदेमंद है बियर, ऐसे करें यूज
बियर पीना भले ही सेहत के लिए नुकसानदेह हो लेकिन आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। हाल ही आई एक रिसर्च की मानें, तो स्किन पर बियर लगाने से स्किन हेल्दी और चमकदार हो जाती है। यही वजह है कि इन दिनों इसे कई तरह से स्किन के लिए यूज किया जाने लगा है, जिसमें बियर फेशियल खास है…
बीयर के साथ चॉकलेट का यूज
ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता शर्मा के मुताबिक, डेड स्किन को पील करने के लिए बियर और चॉकलेट को मिलाकर लगाने से बेहद फायदा मिलता है। यही नहीं, आप मिनटों में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं अगर आप बियर को शहद और कुछ बूंद सिरके के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं। यह स्किन को विटमिन बी देता है। एजिंग प्रोसेस को स्लो करने में भी बियर बेहद मददगार है। डेड सेल्स को दूर कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है बियर और स्किन को डीस्ट्रेस करती है। बियर फेशियल में वाइन, हनी, ग्लिसरीन, हल्दी, बेसन, सूजी और जोजोबा ऑइल मिलाया जाता है। यह फेशियल त्वचा के लिए प्रोटीन पैक का काम करता है और त्वचा की न्यूट्रिशंस वैल्यू को पूरा करता है।
हर स्किन के लिए फायदेमंद
बियर फेशियल हर स्किन के लिए फायदेमंद है। यह स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने में हेल्प करता है और स्किन को अपलिफ्ट करके उसे वाइटनिंग और ब्राइटिंग अफेक्ट देता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें अच्छी खासी तादाद में ऐंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं, जिससे यह डीपली स्किन को क्लीन करता है वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। हालांकि इसे ऐक्ने वाली स्किन पर अवॉइड करें, नहीं तो आपको इरिटेशन हो सकता है। इसे 30 से 35 दिन में एक बार करवाना ही काफी होता है।
स्किन को करे रिलैक्स
कॉटन की मदद से हल्के हाथों से बियर को स्किन पर लगाने से स्किन रिलैक्स हो जाती है। अगर इसे ऐलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो यह स्किन में अब्जॉर्ब हो जाती है और छिपी हुई गंदगी को अंदर से साफ कर देती है। बियर के साथ दो चम्मच वोडका और नींबू मिला लें। अब इसमें मिंट टी और रोज टी को अलग-अलग कर के मिलाएं और फ्रीज कर लें। जब ठंडा हो जाए, तो कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं। कुछ ही दिनों में लूज स्किन टाइट हो जाएगी।
करती है ऐंटिसेप्टिक का काम
बियर स्किन के लिए एक तरह का ऐंटिसेप्टिक है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल या मुंहासे हो गए हैं, तो आप इसका फेस पैक बनाकर इन दिक्कतों से आसनी से निजात पा सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए दो अंडे लें और उसमें 1 चम्मच मिल्क पाउडर, नींबू का रस और 2 चम्मच बियर डालकर पेस्ट बना लें। 10 मिनट लगाकर फिर चेहरा धो डालें।