November 23, 2024

आपके लिए प्रेग्नेंसी मुश्किल नहीं बताते हैं ये संकेत

0

हमारी बदलती लाइफस्टाइल, एक्सर्साइज की कमी, खान-पान की गलत आदतों का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं बल्कि हमारी फर्टिलिटी यानी बच्चा पैदा करने की क्षमता पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में महिलाओं को गर्भधारण करने और प्रेग्नेंट होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लड़कियां या महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो बड़ी आसानी से गर्भवती हो जाती हैं। कई बार तो गर्भनिरोधक गोली लेने के बाद भी प्रेग्नेंट हो जाती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन 5 संकेतों के बारे में जो ये बताते हैं कि आप सुपर फर्टाइल हैं…

अगर पीरियड्स साइकल है परफेक्ट
इन दिनों अनियमित पीरियड्स, माहवारी में होने वाली देरी जैसी समस्याएं बेहद कॉमन हो गई हैं। ऐसे में अगर आपके पीरियड्स यानी मेन्स्ट्रुअल साइकल परफेक्ट है, उसकी रूटीन में कोई दिक्कत नहीं है, पीरियड्स अगर हर महीने बिलकुल सही समय से आ जाते हैं तो आप खुद को फर्टिलिटी के मामले में बेहद लकी मान सकती हैं।

बर्थ कंट्रोल पिल्स के बाद भी प्रेग्नेंसी
आपने सुना होगा कि कई बार गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने के बाद भी कई महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं। वैसी महिलाएं एक्सट्रा फर्टाइल मानी जाती हैं। हालांकि इस तरह की ऐक्सिडेंटस प्रेग्नेंसी बार-बार नहीं होती लेकिन यह इस बात का संकेत है कि आप हेल्दी हैं और इसे पॉजिटिव साइड इफेक्ट के तौर पर समझें।

सूंघने की क्षमता बेहद स्ट्रॉन्ग है
एक्सपर्ट्स की मानें तो वैसी महिलाएं जो अपने ऑव्यूलेशन एक्सपीरियंस के चरम पर होती हैं उनमें सूंघने की क्षमता भी काफी अधिक होती है। एक अच्छे ऑव्यूलेशन साइकल का मतलब है कि वह महिला दूसरों की तुलना में ज्यादा फर्टाइल है और उसके प्रेग्नेंट होने के चांसेज अधिक हैं।

वजाइनल डिस्चार्ज है क्लीयर
अगर आपको अपने मेन्स्ट्रुअल साइकल के बीच में वजाइना से क्लीयर, बिना किसी दुर्गंध वाला म्यूकस डिस्चार्ज दिखे तो ये भी फर्टिलिटी का अच्छा संकेत माना जा सकता है। इसका मतलब है कि आपका सर्विक्स स्पर्म को आसानी से मूव करने और इम्प्लांटेशन में मदद करता है और यह गर्भधारण के शुरुआती स्टेज के लिए बेहद जरूरी है।

आपकी बॉडी कर्वी है
कर्वी बॉडी टाइप इस बात का संकेत है कि आपके ब्रेस्ट और पेल्विस का हिस्सा बेहतर तरीके से डिवेलपर हुआ है और यह हॉर्मोनल ग्लैंड्स के अच्छे से काम करने का भी संकेत है। यह भी एक बड़ा संकेत है कि आपका रिप्रॉडक्टिव सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है और आपको फर्टिलिटी से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *