November 23, 2024

सोने के दामों में आई जबरदस्त गिरावट

0

 नई दिल्ली 
ईरान के साथ करीब एक सप्ताह से जारी तनाव के बीच अमेरिका के नरम रुख के कारण विदेशों के साथ स्थानीय बाजार में भी सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। आज 10 ग्राम सोने का भाव 1,160 रुपये टूटकर 41,170 रुपये पर आ गया। चांदी 1,735 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 47,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। 

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा बुधवार को किये गये मिसाइल हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया था। इस कारण कल दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। लेकिन वाशिंगटन में स्थानीय समयानुसार पूवार्ह्न 11.30 बजे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस वातार् के बाद तनाव काफी कम हो गया। ट्रंप ने नरम रुख अख्तियार करते हुये शांति का आह्वान किया। उन्होंने ईरान पर किसी सामरिक कार्रवाई की बात किये बिना सिर्फ आर्थिक प्रतिबंधों तक अपनी प्रतिक्रिया सीमित रखी। 

ट्रंप की प्रेस वार्ता के बाद ही पीली धातु का विदेशों में ऊपर जाता ग्राफ अचानक नीचे की ओर उतरा। आज इसमें और गिरावट दर्ज की गयी। सोना हाजिर 11.60 डॉलर टूटकर 1,545.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.30 डॉलर की गिरावट में 1,547.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.18 डॉलर फिसलकर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। 

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,160 रुपये लुढ़ककर 41,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 500 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बिकी। 

चांदी हाजिर 1,735 रुपये का गोता लगाते हुये 47,825 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। यह 02 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 2,016 रुपये लुढ़ककर 46,777 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली में 30-30 रुपये की गिरावट रही। ये क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई बिके। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *