November 23, 2024

‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ पर फिर बोले ट्रंप

0

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'कट्टर इस्लामिक आतंकवाद' के खात्मे की दिशा में लगातार काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि अमेरिकियों की जान-माल की सुरक्षा उनका पहला दायित्व है। ट्रंप ने एक सभा की तस्वीर के साथ ट्वीट लगातार चार ट्वीट किए। इनमें उन्होंने आतंकवाद से लेकर घरेलू राजनीति पर टिप्पणियां कीं। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रशासन में अमेरिका के दुश्मनों के लिए हम कोई बहानेबाजी नहीं चलने देंगे। हम अमेरिकियों की जान की रक्षा करने से कभी नहीं हिचकेंगे और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को हराने का काम कभी नहीं छोड़ेंगे।'

ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट का नारा दोहराते हुए कहा कि सालों से दूसरे देशों के पुननिर्माण के बाद हम आखिरकार अपना राष्ट्र का पुननिर्माण कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'आखिर हमने अमेरिकी फर्स्ट को तरजीह दी है।' ट्रंप ने अपने ट्वीट्स में विपक्षी दल डेमोक्रेट्स को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा, 'डेमोक्रेट्स अब ऊंची दर वाले टैक्स, बढ़े अपराध, खुली सीमाओं, समाजवाद और बेलगाम भ्रष्टाचार की पार्टी बन गई है। रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी कामगारों, अमेरिकी परिवारों और अमेरिकी सपनों की पार्टी है।'

दरअसल, डेमोक्रेट्स ने ईरान के साथ बने हालात के लेकर ट्रंप की जमकर आलोचना की है। यहां तक कि उसने अपने दबदबे वाले हाउस ऑफ रेप्रजेंटेटिव ने ईरान के साथ युद्ध की ट्रंप की शक्तियां सीमित करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया। अमेरिकी संसद के निचले सदन में यह 194 वोटों से पारित हुए प्रस्ताव का ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के दबदबे वाले ऊपरी सदन सीनेट में गिरना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *