जे.सी.आई. द्वारा युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने का कार्य सराहनीय – राज्यपाल
रायपुर
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में जेसीआई सीनेटर श्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को जेसी पिन पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि मैंने विद्यार्थी जीवन में ऐसी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती थी। मैं स्वयं रोट्रक्ट थी। जेसीआई द्वारा युवाओं में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास करने का कार्य कर रहे हैं वह वाकई सराहनीय है।
अग्रवाल ने बताया कि जूनियर चेम्बर इंटरनेशल युवाओं एवं उद्यमियों का एक विश्वव्यापी महासंघ है। यह अन्तर्राष्ट्रीय संस्था विश्व के लगभग 125 देशों में संचालित है। रायपुर में जेसीआई की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी एवं 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेसीआई चेप्टर आॅफ रायपुर द्वारा वर्ष 2019 को स्वर्ण जयंती के रूप में भी मनाया गया। जेसीआई रायपुर जोन-09 के अन्तर्गत आता है। इस जोन में छत्तीसगढ़, ओड़िशा, विदर्भ एवं महाकौशल क्षेत्र शामिल है। रायपुर में जेसीआई के कुल 20 अध्याय कार्यरत हैं। इस अवसर पर श्रीमती लीना वाढेर, श्री अमिताभ दुबे, श्री हृदयेश चौहान, श्री निशित गोहिल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।