November 23, 2024

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0

रायपुर
वाणिज्य कर विभाग में तकनीकी कम्प्यूटर तथा अन्य प्रशासनिक सुझावों पर अमल और उसके निराकरण के लिए गठित तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक वाणिज्य कर मुख्यालय नवा रायपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कर आयुक्त श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और समिति की बैठक हर दूसरे माह में करने का निर्णय लिया गया। आयुक्त श्रीमती कंगाले ने जीएसटी काउंसिल का बैठक कार्यवाही विवरण सभी सदस्यों को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में आयुक्त ने सदस्यों की सुझावों और समस्याओं को सुना और जो समस्याएं और सुझाव जीएसटी काउंसिल से संबंधित है ऐसे प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल के पास भेजने की बात कही। बैठक में समिति के सदस्यों में श्री एस.एस. अग्रवाल, विशेष आयुक्त राज्य कर, श्री एच.एल. हिड़को, संयुक्त राज्य कर, चेम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बरलोटा, श्री सलीम सहजादा, छत्तीसगढ़ सेल टेक्स बार काउंसिल तथा सीएआईटी से श्री अमर परवानी उपस्थित थे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अधिवक्ता श्री राजेश अग्रवाल एवं श्री मनीष बजाज उपस्थित थे। बैठक में वाणिज्य कर विभगा की ओर से अपर आयुक्त श्रीमती कल्पना तिवारी, श्री तोरनलाल धु्रव तथा संयुक्त आयुक्त श्री दीपक गिरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *