November 23, 2024

अनन्या पांडे ने घरेलू फेस स्क्रब के बारे में बताया

0

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक अनन्या पांडे अपनी स्किन और उसकी हेल्थ को लेकर काफी सजग हैं। इसीलिए उन्हें अकसर कुछ घरेलू पेक्स का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग विडियो शेयर किया, जिसमें वह चेहरे पर एक खास तरह का स्क्रब लगाए हुए दिख रही हैं।

यह स्क्रब है कॉफी और कोकोनट ऑइल का। इस विडियो के साथ अनन्या ने लिखा है, 'बस थोड़ी सी ग्राउंड कॉफी और कोकोनट ऑइल..यह सबसे बेस्ट फेस स्क्रब है। #OnSetBeautyHacks

देखा जाए तो कॉफी और कोकोनट ऑइल का पैक स्किन को ग्लोइंग और स्मूद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब जब अनन्या इसे बेस्ट फेस स्क्रब मानती हैं तो फिर चलिए आपको बताते हैं कि यह स्क्रब चेहरे पर क्या कमाल दिखाता है और इसे कैसे बनाना है।

स्किन के लिए कॉफी और कोकोनट ऑइल के फायदे:
1- कॉफी में मौजूद तत्व स्किन के लिए एक बेस्ट एक्सफोलिएटर का काम करते हैं। इनकी मदद से डेड स्किन रिमूव हो जाती है और चेहरा फ्रेश दिखता है।

2- इसके अलावा कॉफी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को स्मूद करती है और सूरज की पराबैंगनी किरणों से भी बचाती है।

3- यह डार्क सर्कल से लेकर फ्री रैडिकल्स को भी रिमूव करती है। स्किन में फ्री रैडिकल्स होने की वजह से वह ढीली हो जाती है और उस पर एजिंग इफेक्ट दिखने लगता है।

4- वहीं नारियल में ऐंटी-बैक्टीरियल और ऐंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे से गंदगी निकाल उसे हेल्दी रखती हैं। इसका इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी किया जाता रहा है।

5- नारियल का तेल यानी कोकोनट ऑइल स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर का काम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

कॉफी और कोकोनट ऑइल का मास्क
इसे बनाना काफी आसान है। बस एक 2 चम्मच कॉफी में 4-5 बूंदे नारियल का तेल मिक्स करें और पूरे चेहरे पर लगा लें। 5 मिनट बाद हाथों से धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *