November 23, 2024

सेंसर नहीं कर पाया फास्टैग को रीड तो टोल फ्री गुजरेंगे वाहन

0

राजनांदगांव
 हाईवे पर टोल फ्री गुजरने का मौका मिले तो किसे खुशी नहीं होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) कुछ इसी तरह की सुविधा अब फास्टैग वाले वाहनों के लिए देने जा रहा है। इसके तहत किसी विशेष परिस्थितियों में अकाउंट से राशि कटे बगैर वाहन चालक टोल फ्री गुजर जाएगा। वहीं उसे बूथ पर कर्मी जीरो ट्रांजेक्शन की रसीद भी देगा। यह सुविधा सिर्फ हाईवे के टोल प्लाजा पर ही फास्टैग धारक वाहनों के लिए होगी।

दरअसल वाहन में फास्टैग लगा है, वहीं टोल प्लाजा से निकलते समय सेंसर खराब है और आपके अकाउंट से टोल अमाउंट डेबिट नहीं होता है, तो बिना टोल अदा करें निकलने का मौका मिलेगा। क्योंकि नेशनल हाईवे फीस नियम के तहत ऐसे वाहन जिनके पास वैध फास्टैग व पूरा बैलेंस है।

अगर ये वाहन टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं, वहीं टोल का सेंसर फीस को रीड नहीं कर पा रहे हैं या फिर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, इस तरह की परिस्थिति में फास्टैग वाले वाहन को टोल से बिना किसी शुल्क के जाने की अनुमति दी जाएगी।

खास बात यह है कि टोल संचालक को जीरो ट्रांजेक्शन की रसीद भी देनी पड़ेगी। इस तरह की सुविधा देश के सभी हाईवे के लिए लागू किया गया है। इसको लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक नरसिंह नारायण गिरि ने टोल संचालक एजेंसी पीएनसी को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *