November 23, 2024

अंतिम दिन 4618 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

0

रायपुर
रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन 6 जनवरी तक 6684 पदों के लिए 17224 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले में सरपंच के 2 और पंच के 5 इस तरह 7 पदों के लिए कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

जिले में 6 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी 16 पदों के लिए 93 अभ्यर्थियों, जनपद पंचायत सदस्य के सभी 100 पदों के लिए 526, जनपद पंचायत सदस्य के लिए सरपंच के लिए 414 पद के लिए 2231 और पंच के 6154 पदों के लिए 14376 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।

जनपद पंचायत आरंग में जनपद पंचायत सदस्य 25 पदों के लिए 159 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 144 पदों के विरूध्द 143 पदों के लिए 805 अभ्यर्थियों ने और पंच के 2111 पदों के विरूध्द 2110 पदों के लिए 5014 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।

जनपद पंचायत अभनपुर के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के लिए 110 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 93 पदों के विरूध्द 92 पदों के लिए 436 अभ्यर्थियों ने और  पंच के लिए 1428 पदों के विरूध्द 1427 पदों के लिए 3050 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।  

जनपद पंचायत धरसींवा के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के लिए 131 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के लिए 78 पदों के लिए 489 अभ्यर्थियों और पंच के लिए 1234 पदों के विरूध्द 1232 पदों के लिए 3173 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।

जनपद पंचायत तिल्दा के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के लिए 126 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के लिए 101 पदों के लिए 501 अभ्यर्थियों ने और पंच के लिए 1386 पदों के विरूध्द 1385 पदों के लिए 3137 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *