December 6, 2025

IPL: फाइनल की तारीख तय, हुआ बड़ा बदलाव

0
2-17.jpg

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होनी तय है। वहीं इसका फाइनल अब 24 मई को खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट 57 दिन चलेगा इसका अर्थ यह है कि शायद अब ब्रॉडकास्टर्स की चल जाए और किसी भी दो दिन मुकाबले नहीं होंगे। हर मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे ही शुरू होंगे।

करीबी सूत्रों ने बताया 2020 का संस्करण 57 दिन चलेगा। लंबे समय का अर्थ यह है कि एक दिन में दो मुकाबले अब इतिहास की बात हो सकते हैं।

सूत्र ने कहा, 'हालांकि अभी पूरा शेड्यूल तैयार नहीं है लेकिन यह तय है कि टूर्नमेंट का फाइनल 24 मई को होगा और इसकी शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में होगी। इसका अर्थ है कि आपको 45 दिन से ज्यादा वक्त मिलेगा। ऐसे में एक दिन में एक मैच करवाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।'

यह देखते हुए कि प्रसारणकर्ता मैच को जल्दी शुरू करना चाहते थ सूत्र ने कहा कि यह भी लगभग तय है कि मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू हो जाएंगे। यह सिर्फ प्रसारणकर्ताओं की बात नहीं है बल्कि अगर हम पिछले सीजन को देखें तो अधिकतर मैच काफी देर से समाप्त हुए थे।

उन्होंने कहा, 'देखिए, टीआरपी एक सवाल जरूर है। लेकिन आप सिर्फ उसे ही मत देखिए। आप देखिये कि पिछले साल मैच कितनी देर से समाप्त हुए थे। यह उन लोगों के लिए भी समस्या थी जो मैच देखने स्टेडियम में आए थे। उन लोगों को भी मैच के बाद घर जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बारे में काफी बात की गई और अब लगता है कि इस सीजन में मैच शाम को साढ़े सात बजे शुरू हो सकते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *