सेंसेक्स 40,900 हजार के नीचे बंद
मुंबई
अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कम होने की उम्मीद और कच्चे तेल के कमजोर होने की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सेंसेक्स 500 अंक जबकि निफ्टी 150 अंक से अधिक उछला.
हालांकि दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 192.84 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 40,869.47 अंक पर रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41 हजारा 230 अंक तक पहुंच गया तो वहीं 40 हजार 727 अंक के निचले स्तर पर भी आया. वहीं निफ्टी 59.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 12,052.95 अंक पर बंद हुआ.
मंगलवार को बीएसई इंडेक्स में शेयरों का हाल?
इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 787.98 अंक यानी 1.90 फीसदी गिरकर 40,676.63 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह माह में सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट थी. जबकि निफ्टी 233.60 अंक यानी 1.91 फीसदी लुढ़क कर 11,993.05 अंक पर बंद हुआ.