जेएनयू हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में बढ़ी चौकसी, पीएसी तैनात
लखनऊ
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को यहां कक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। कोई विरोध प्रदर्शन या हंगामा न हो, इसके लिए दोनों परिसर में पीएसी तैनात की गई है। प्रशासन का दावा है कि यूनिवर्सिटी का माहौल शांत है। यहां किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।
बता दें, जेएनयू में रविवार देर रात कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की। इसमें, जेएनयूएसयू अध्यक्ष समेत 25 से ज्यादा के चोटें आई हैं। राजधानी में इस घटना के विरोध में समाजवादी छात्र और एनएसयूआई उतर आई। हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
आइसा, छात्रसभा समेत अन्य पर नजर
जेएनयू के प्रकरण को लेकर को लेकर आइसा, समाजवादी छात्रसभा समेत अन्य वामपंथी विचारधारा के छात्रसंगठनों से जुड़े छात्र पर नजर है। इसी को देखते हुए सोमवार को नवीन परिसर में एक सेक्शन पीएसी तैनात की गई। वहीं, गेट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। देर रात तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने कैम्पस का निरीक्षण किया।