CAA के समर्थन में नागरिक जागरण मंच 10 को निकालेंगे आभार रैली
मुंगेली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में नागरिक जागरण मंच मुंगेली के तत्वावधान में एक बैठक कायस्थ भवन में रखी गई. बैठक में नागरिकों ने सीएए के समर्थन में अपनी राय रखी. इसके बाद आगामी 10 जनवरी को एक समर्थन और सरकार के प्रति धन्यवाद रैली निकालने की रूपरेखा बनाई गई.
इसके पहले हुई बैठक में 7 जनवरी तारीख तय की गई थी लेकिन चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. बैठक में प्रमुख रूप से सभी लोगों ने एकमत होकर राय रखी कि ऐसे कानून से देश के लिए मानवता के आधार पर अच्छा पहल है जो पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यक भारत में नागरिकता दी गई है. जिसका आभार और समर्थन रैली निकालने का निर्णय लिया गया.
शुक्रवार को होने वाली रैली के पहले दाउपारा रेस्ट हाउस में आमसभा की जाएगी, जिसमें विभिन्न वक्ताओं के द्वारा समर्थन में अपनी राय रखी जाएगी. जिसके बाद रेस्ट हाउस से एक रैली की शक्ल में रैली दाउपारा से होते हुए पुराना बस स्टैंड, गोल बाजार, मल्हापारा, सिंधी कॉलोनी, नया बस स्टैंड होते पड़ाव चौक तक जाएगी.