हटाए गए सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रोहिणी प्रसाद, लगा ये आरोप
रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा विश्वविद्यालय (Surguja University) के कुलपति (Vice Chancellor) प्रो. रोहिणी प्रसाद (Pro. Rohini Prasad) हटा दिए गए हैं. राज्य सरकार ने सरगुजा के कमिश्नर ईमिल लकड़ा को प्रभारी कुलपति बना दिया है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार धारा 68 के तहत कुलपति को हटाया गया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा नोटिफिकेशन (Notification) भी जारी किया गया है. आपको बता दें कि पिछले 13 महीनों में प्रो. प्रसाद तीसरे कुलपति हैं जिन्हे नई सरकार आने के बाद अपा पद छोड़ना पड़ा है.
प्रो. रोहिणी प्रसाद से पहले कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि (Kushabhau Thackeray Journalism University) के कुलपति मानसिंह परमार, दुर्ग विवि (Durg University) के डॉ. शैलेन्द्र सराफ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उच्च शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन में छत्तीसगढ़ विश्व विद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13, 14, 23 से 25 तक 40,47,54 और 68 के प्रावधानों के हवाले से कहा गया है कि विश्वविद्यालय के क्रियाकलापों में कुप्रशासन और अव्यवस्था, समन्वय की कमी और आंतरिक विवाद की वजह से शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण का अभाव है जिससे जनसाधारण और छात्रों के मन में विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता के प्रति गिरावट आई है.
जानकारी के मुताबिक नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि राज्य सरकार को ये स्पष्ट हो गया है कि विवि के हितों का उपाय किए बिना वहां का प्रशासन नहीं चलाया जा सकता है. इस नोटिस पर कुलपति प्रो.प्रसाद ने दो दिन पहले सचिव के समक्ष अपनी सफाई भी दे दी थी. उनकी सफाई से विभाग संतुष्ट नहीं था और सोमवार को कुलपति को हटाए जाने की सिफारिश भेज दी गई. इसे मानते हुए कुलाधिपति कार्यालय ने प्रो.प्रसाद को हटाने की आदेश जारी कर दिया है.