5 नगर निगम में महापौर-अध्यक्ष का चुनाव आज, BJP-कांग्रेस में राजनीतिक रस्साकशी जोरों पर
रायपुर
नगरीय निकाय के कुल 10 नगर निगमों में हुए चुनाव के बाद 06 जनवरी यानि सोमवार को 10 में से 5 नगर निगम में महापौर-अध्यक्ष (Mayor Election) और अपील समिति का चुनाव होने वाला है. चुनाव के लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. मालूम हो कि राजधानी रायपुर (Raipur) सहित दुर्ग, धमतरी, चिरमिरि और रायगढ़ नगर निगम में सोमवार को महापौर, अध्यक्ष, अपील समिति के चुनाव होंगे. जिन पांच नगर निगमों में प्रमुख रूप से महापौर पद के लिए चुनाव होने है उनमें से कांग्रेस के पास चिरमिरी में स्पष्ट बहुमत है. जबकि रायगढ़ और दुर्ग में एक-एक, रायपुर में दो और धमतरी में बहुमत के लिए तीन मतों की आवश्कता है. जानकारों की मानें तो रायगढ़ और दुर्ग में कांग्रेस आसानी से अपना महापौर बना लेगी. तो वहीं रायपुर में 6 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है. सबसे बड़ा पेंच धमतरी में फंसा है, जहां सियासी उल्टफेर की संभावना जताई जा रही है.
सोमवार को होने वाले महापौर चुनाव के लिए सियासी गुणा-गणित अपने चरम पर है. राजनीतिक दल अपना महापौर बनाने के लिए हर संभव जतन कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी 10 नगर निगम में चुनाव जीतने की स्थिति में है तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि रायपुर नगर निगम में किसी भी पार्टी का बहुमत नहीं है.