इन हेयर अक्सेसरीज की कर लें खरीदारी, पूरे साल रहेंगी ट्रेंड में
खूबसूरती का पूरा दारोमदार हेयरस्टाइल पर टिका होता है। कितनी भी अच्छी ड्रेस का लुक बोरिंग हो सकता है अगर हेयर स्टाइलिंग ठीक से ना की गई हो। तो आइए, जानते हैं कि इस साल आपको किन-किन हेयर अक्सेसरीज की खरीदारी करनी है ताकि पूरे साल आपका स्टाइल स्टेटमेंट रॉकिंग लगे…
बो
इस साल हेयर पिन और हेयर क्लिप्स में बो डिजाइन को काफी पसंद किया जाएगा। ट्रेंडी, क्लासी और एलिगेंट लुक में आपको हेयर पिन्स देखने को मिलेंगी। जो आपके हर तरह के लुक को कंप्लीट करने का काम करेंगी।
मोती अक्सेसरीज
इस साल मोती वर्क की हेयर अक्सेसरीज ज्यादा देखने को मिलेंगी क्योंकि पर्ल वर्क कपड़ों के साथ ही हेयर अक्सेसरीज में भी पसंद किया जाएगा।
हेयरबैंड्स
हेयरबैंड्स कभी आउट ऑफ फैशन ना होनेवाली हेयर अक्सेसरी है। आप इसे एवरग्रीन भी कह सकते हैं। तो तरह-तरह के हेयर बैंड आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
इलास्टिक बैंड्स
एक बार फिर इलास्टिक हेयर बैंड्स का चलन देखने को मिलेगा। चोड़ी स्ट्राइप के इलास्टिक हेयर बैंड इस साल गर्ल्स की हाई चॉइस बन सकते हैं।
शादी में चलेगा गजरा
इस साल भी शादी के सीजन में गजरा ऑन डिमांड रहेगा। अगर आप लहंगा, साड़ी, शरारा या लो फ्लोर अनारकली जैसा कुछ पहन रही हैं तो फूलों वाले गजरे के साथ अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। यह गजरा आर्टिफिशल फूलों का भी हो सकता है और ऑरिजनल फूलों का भी।
हेयर कॉम्ब पिन
छोटे और बड़े हर तरह के साइज में हेयर कॉम्ब पिन इस साल भी ट्रेंड में रहेंगी। हां इस बार इनमें पर्ल काम अधिक देखने को मिलेगा।
हैट्स
लंबे समय बाद एक बार फिर से हैट्स का ट्रेंड देखने को मिलेगा। इसलिए डिजायनर हैट्स का कलरफुल कलेक्शन आप अपने लिए बन सकती हैं।