रायपुर को बेहतर रेकिंग दिलाने समाज सेवी निकले सड़कों पर
रायपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर को बेहतर रेटिंग दिलाने सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी कमान थाम ली है। नगर निगम की टीम के साथ अब वार्ड और मोहल्लों में नुक्कड़ नाटक के जरिए भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। रमण मन्दिर वार्ड में समाजसेवी सुरेंद्र बैरागी की अगुवाई में जन जागरूकता रैली निकाली, जिसमे सूखा कचरा ओर गीला कचरा को घर पर ही अलग अलग कर हरा ओर नीला डब्बे में डालकर सफाई मित्र को देने आम लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्र ज्योतिष नायक, हरि दुर्गा, अंजोर के साथ ही त्रिलोचन साहू, रविप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण हेमनानी, अशोक सोनकर, विनय मिश्रा, रितेन्द्र बैरागी, मितुल बैरागी शिवम निर्मलकर, गौरव सोनकर, सौरभ सोनकर, साई राव, गुरुचरण साहू, सौरभ सोलंकी, बिट्टू सोनकर, राम बाबू, राजकुमार साहू भी इस जागरूकता रैली में शामिल थे। राग फाउंडेशन टीम द्वारा हाट बाजार क्रिस्टल आर्केड के सामने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।