December 6, 2025

 SP का ऐलान, मृतकों के परिवार को देंगे 5 लाख की आर्थिक मदद: CAA हिंसा

0
akhilesh.jpg

 
लखनऊ 

नए नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान कई लोगों की जान चली गई.

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा के दौरान मारे गए मोहम्मद वकील के परिजनों के साथ मुलाकात की. वहीं, समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि हिंसा में मारे गए सभी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
 
उप्र में पुलिस की गोली का शिकार हुए मृतक मोहम्मद वकील के परिजनों का दुख-दर्द बांटकर व परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देकर हमने मदद के हाथ बढ़ाये हैं और हमेशा बढ़ाते रहेंगे.
 
समाजवादी पार्टी एंटी CAA हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आज ऐलान किया है. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार दोपहर लखनऊ में मोहम्मद वकील के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर को लखनऊ में CAA विरोध के दौरान हुई हिंसा में मोहम्मद वकील की मौत हो गई थी.

वकील के परिवार को कोई मुआवजा नहीं
परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि एंटी CAA प्रदर्शन के दौरान हुई लोगों की मौत को लेकर जांच होनी चाहिए, पुलिस फायरिंग में निर्दोष लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि लखनऊ में एक इंजीनियर को पुलिस वाले ने गोली मार दी और उसके परिवार को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी गई थी. वहीं, सरकार ने वकील के परिवार को कोई मदद नहीं दी. अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है. 

बता दें कि अखिलेश यादव ने वकील के परिवार को चौक इलाके में उसके आवास पर मुलाकात की और 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. यूपी में पिछले साल 19-21 दिसंबर के बीच CAA विरोध के दौरान हुई हिंसा में 19 लोगों की जान चली गई.  वहीं प्रदर्शन हिंसकर होने पर स्थिति को काबू करने हुए कई पुलिस वाले भी घायल हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *