जनता कांग्रेस जे के द्वारा चलाय जा रहे शराब दुकान हटाने के विरोध में आमरण अनशन को अधिकारियो की समझाइस के बाद किया गया समाप्त
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, जनता कांग्रेस जे के ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की 8 अक्टूबर से शहर के अंदर की सारी शराब की दुकानों को बाहार ले जाने के लिये आंदोलन के रुप मे आमरण अनशन किया गया जो की कल दिनाक तक जारी रहा , शहर की शराब की दुकानों को नियमानुसार किसी दूसरे खाली स्थान पर ले जाने के माँग कर रहे थे , जिस माँग पर पूरे 60 घंटों से ज्यादा होने के बाद प्रशासन की तरफ़ से जिम्मेदार अधिकारी व नगर पुलिस कप्तान अनशन स्थल पहुँचे , जहाँ पर लम्बी बहसबाजी के बाद अधिकारियो के जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कहने पर अनसन ख़त्म करने की बात कही ,जिस पर सभी की एक राय बनने पर अधिकारियो द्वारा जूस पिला कर अनसन को ख़त्म कराया गया इस अनशन मे शामिल हमारे युवा साथी जिनका सहयोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा बाबा जमील , नरेंद्र भवानी , सूर्य्पाल शर्मा , तरुण सेन कुमार रोहित श्रीमती शेफाली चक्रवती जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पांडे , गौरिकाँत मिश्रा , मुकेश गुप्ता , आर के राय , शंकर तिवारी , संतोष यादव , रवि सरकार , श्रीमति तौसीफ जाहा , प्रियंका चौबे , प्रतीक गुरु , राजीव शर्मा , बलराम बेसरा , गुड्डू भारती , सोनसाय कश्यप , दिनेश भारती , वेंकट राव , दीपिका सोनी , गिरी जी , कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,