November 15, 2024

महीनेभर में दो बार लखनऊ के खास मेहमान बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0

लखनऊ 
अगले एक महीने के दरम्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो बार राजधानी लखनऊ के खास मेहमान बनेंगे। आगामी 12 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स स्टेडियम (इकाना) में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। 5 फरवरी का डिफेंस एक्सपो का उद्धाटन करेंगे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये जाने वाले  राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से जारी हैं। महोत्सव के उद्घाटन को रंगारंग बनाने के लिए प्रदेश का संस्कृति विभाग भी जुटा हुआ है। विभाग की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। दूरदर्शन व आकाशवाणी पर इसका सीधा प्रसारण होगा। अभी हाल ही में केन्द्रीय राज्य मंत्री किरन रिजुजू आयोजन स्थल का निरीक्षण यहां आकर कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस भव्य आयोजन की तैयारियों की मानीटरिंग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी आगामी 15 जनवरी से यहां शुरू होने वाले कामनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसिएशन की सातवीं कान्फ्रेंस के उदघाटन सत्र में शामिल होंगे। 18 जनवरी तक चलने वाली इस कान्फ्रेंस में कामनवेल्थ देशों के सांसद व प्रतिधि शामिल होंगे। इस आयोजन में भी संस्कृति विभाग द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इसके बाद 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो के उदघाटन समारोह के अवसर पर भी प्रदेश का संस्कृति विभाग आयोजन स्थल पर रंगारंग समां बांधने की तैयारी में जुटा हुआ है। प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति जितेन्द्र कुमार के अनुसार इन तीनों ही प्रमुख आयोजनों में उत्तर प्रदेश के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि डिफेंस एक्सपो के आयोजन स्थल पर टेंट सिटी भी बनेगी।  पिछले कुम्भ मेले की ही तरह इसमें भी डबल बेड की सुविधा वाले 'टेण्ट हट' बनाए जाएंगे जिनमें ठहरने के लिए डेलीगेट्स को आनलाइन बुकिंग करवानी होगी। फिलहाल यह 250 टेण्ट हट बनेंगे। अगर मांग और ज्यादा बढ़ी तो इनकी तादाद बढ़ भी सकती है। खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस टेंट सिटी में ठहर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *