नाम बदलकर रायपुर में रह रहा था लूट का आरोपी, साथियों ने ही उतारा मौत के घाट
रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के टिकरापारा पुलिस थाना (Police Station) क्षेत्र में हुए गोलीकाण्ड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. इस हत्याकाण्ड से कई और अनसुलझे मामलों को भी पुलिस (Police) ने सुलझाने का दावा किया है. दो जनवरी को नारियल व्यावसाई राकेश जायसवाल की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई थी. पुलिस (Police) ने जब इस दिशा में जांच की तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए. पुलिस का दावा है कि मृत व्यक्ति राकेश जायसवाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का नीरज शुक्ला था, जो अपना नाम बदल कर रायपुर में रहता था. मृतक एक आदतन अपराधी था.
रायपुर पुलिस (Raipur Police) का दावा है कि मृतक के गैंग (Gang) ने साल 2018 में राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एक सराफा व्यवसाई से लाखों रुपये की लूट की थी. इसी लूट के जेवरात और नगदी के विवाद को लेकर नीरज शुक्ला की हत्या की गई. पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी अनुपम झा उर्फ अमर एवं दिलीप राय बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख रुपय के सोने चांदी और 10 लाख रुपये की कीमत वाली दो कार व रिवाल्वर बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही रायपु्र पुलिस को पुरानी लूट के मामले में भी सफलता हाथ लगी है. मृतक व उनके साथी आरोपी रायपुर में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे पुलिस ने रोक लिया. आरोपियों को ट्राजिंट रिमांड में मध्यप्रदेश से पुलिस लाएगी. पुलिस के बेहतर कार्य के लिए 1 लाख 80 हजार का इनाम की घोषणा भी डीजीपी, आईजी व एसएसपी ने की है.