SAI ने कहा, सरकार करेगी तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम
नई दिल्ली
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार (4 जनवरी) से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफायर के चयन ट्रायल में भाग लेने पुणे में आए देश के शीर्ष तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था करेगा।
साई ने बयान में कहा, ''सरकार राष्ट्रीय शिविर की तरह ट्रायल्स में भाग लेने वाले पुरूष और महिला रिकर्व तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए पूरा सहयोग करेगी।''
खेल मंत्रालय का बयान उन रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि ओलंपियन जैसे दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी और अतनु दास को खुद ही चयन ट्रायल के लिए पुणे में सारे इंतजाम करने पड़ रहे हैं, क्योंकि भारतीय तीरंदाजी संघ निलंबित है।
खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुष्टि की और बताया- सरकार तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था करेगी। रिजीजू ने लिखा, ''राष्ट्रीय शिविर या ट्रायल में भाग ले रहे किसी भी एथलीट को ठहरने और खाने-पीने का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरा सहयोग करेगी, जैसा पहले करती थी।''