November 23, 2024

ऐपल की बिक्री घटी, कुक की सैलरी 29Cr कम

0

सैन फ्रांसिस्को
ऐपल की सालाना बिक्री कम होने का असर टिम कुक की सैलरी पर भी पड़ा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक का सालाना वेतन भुगतान 2019 में कम होकर 116 लाख डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) रह गया। इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) कर का भुगतान किया था। कंपनी ने अमेरिका के बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को इसकी जानकारी दी है।

ऐपल कंपनी ने बताया है कि टिम कुक को किए गए भुगतान में कमी आने की मुख्य वजह उनका प्रोत्साहन बोनस (इंसेंटिव बोनस) कम होना रहा है। उन्हें 2018 में 120 लाख डॉलर का प्रोत्साहन बोनस मिला था जो 2019 में कम होकर 77 लाख डॉलर रह गया। कंपनी ने 2018 में तय बिक्री लक्ष्य से 100 प्रतिशत अधिक का आंकड़ा हासिल किया था जबकि 2019 में लक्ष्य से महज 28 प्रतिशत ही अधिक बिक्री हो सकी।

बता दें कि टिम कुक का मूल वेतन 30 लाख डॉलर है। इसके अतिरिक्त उन्हें कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन बोनस मिलता है। कंपनी ने सुरक्षा एवं कार्यक्षमता बेहतर बनाए रखने जैसे कारणों से कुक को प्राइवेट प्लेन भी दिया हुआ है। वेतन के अलावा कुक के पास कंपनी के प्रमुख के तौर पर 11.30 करोड़ डालर के ऐपल के शेयर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *