December 18, 2025

ननकाना साहिब अटैक: पाकिस्तान का नया झूठ, फेक न्यूज बताकर घिरे मंत्री फवाद चौधरी

0
images_31.jpeg

इस्लामाबाद

पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को हमले के बाद पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया है। अकसर उल्टे-सीधे बयान देने के लिए चर्चित पाकिस्तान के विज्ञान एवं टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी के ट्वीट के बाद सवाल उठ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए पाक मंत्री ने एक बार फिर झूठ बोला। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान का हवाला देते हुए चौधरी ने ट्वीट किया, जिसके बाद वह घिर गए।

कैप्टन अमरिंदर का इमरान खान को ट्वीट

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी और सिखों को धमकी देने के मामले में भारत में काफी नाराजगी है। इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से सिख श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'मैं इमरान खान से तुरंत दखल देने की अपील करता हूं। वह ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू करवाते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराएं। गुस्साई भीड़ से घिरे ऐतिहासिक गुरुद्वारे को बचाया जाए।'

ट्वीट के जवाब में फवाद ने फेक न्यूज का किया जिक्र

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'राष्ट्रपति बराक ओबामा ने काफी पहले 2013 में भविष्यवाणी की थी कि भविष्य की सरकारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि फेक न्यूज और आधी सच्चाई पर आधारित जानकारी के प्रसार से कैसे निपटा जाए, उनको भविष्य की जानकारी थी। ननकाना साहिब गुरुद्वारा शांति, सद्भाव और आशीर्वाद का प्रतीक है और रहेगा।'

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की। दोपहर से ही भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया। बढ़ते दबाव के बाद पाकिस्‍तान की पुलिस ने देर रात सिख लड़की जगजीत कौर के अपहरण के आरोपी एहसान को छोड़ दिया। आरोपी के छोड़े जाने के बाद भीड़ गुरुद्वारे से हट गई। घटना से जुड़े विडियो में एक कट्टरपंथी सिखों को ननकाना साहिब से भगाने और इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी देते दिख रहा है।

पाक ने कहा- गुरुद्वारा बिल्कुल सुरक्षित

पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया। गुरुद्वारा जन्म स्थान के नाम से मशहूर गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मध्यरात्रि में एक बयान में कहा कि पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि वहां दो मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी, जिसमें तत्काल दखल देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारा बिल्कुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और खास तौर पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

चंद्रयान-2 पर भी ट्वीट कर घिरे थे चौधरी

इससे पहले भारत के चंद्रयान-2 मिशन के लैंडर विक्रम के चांद की सतह के करीब आकर खो जाने पर फवाद चौधरी ने तंज भरे कई ट्वीट किए थे। फवाद के इन ट्वीट पर उन्‍हें भारत ही नहीं पाकिस्‍तान से भी करारा जवाब मिला था। एक ट्वीट में फवाद चौधरी ने लिखा, 'जो काम आता नहीं, पंगा नहीं लेते ना….डियर इंडिया।' फवाद चौधरी ने एक भारतीय ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'सो जा भाई चंद्रमा की बजाय मुंबई में उतर गया खिलौना।' पाकिस्‍तानी मंत्री फवाद चौधरी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *