कड़ाके की ठंड से ठिठुरा राजधानी, अब आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी अवकाश घोषित
रायपुर
राजधानी में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और बारिश होने के कारण कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 और 4 जनवरी को बंद करते हुए विशेष अवकाश घोषणा की है.जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.
बता दें कि पिछले दो दिन से रायपुर में लगातार बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे पहले कलेक्टर ने स्कूलों की भी छुट्टी की घोषणा की थी. मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने भी आने वाले दो दिन के लिए औरेंज अलर्ज जारी कर रखा है.