November 23, 2024

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर ने की उम्र में धोखाधड़ी, एक साल के लिए निलंबित

0

 
नई दिल्ली 

टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले मनजोत कालरा पर धोखाधड़ी करने के लिए एक साल का बैन लगा दिया गया है. पिछले अंडर-19 वर्ल्ड फाइनल में शतक जड़ने वाले बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा को अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में उम्र में कथित धोखाधड़ी करने के लिए डीडीसीए के निवर्तमान लोकपाल ने रणजी ट्राफी खेलने से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है.

यही नहीं, दिल्ली की सीनियर टीम के उप कप्तान नितीश राणा को भी ऐसे ही मामले में कुछ समय के लिए छोड़ दिया गया है और उनसे अधिक दस्तावेजों की मांग की गई है. एक अन्य अंडर-19 खिलाड़ी शिवम मावी का मामला बीसीसीआई को सौंपा गया है क्योंकि वह सीनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.

निवर्तमान लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आदेश पारित किया. उन्होंने कालरा को आयु वर्ग क्रिकेट में 2 साल के लिए खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें इस सत्र में रणजी ट्राफी में खेलने से रोक दिया गया है.

बीसीसीआई रिकार्ड के अनुसार कालरा की उम्र 20 साल 351 दिन है. वह पिछले सप्ताह दिल्ली अंडर-23 की तरफ से बंगाल के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए थे. वह रणजी टीम में शिखर धवन की जगह लेने की कतार में थे लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे.

राणा के मामले में लोकपाल ने डीडीसीए से उनकी स्कूल से पूछताछ करने के लिए कहा है. उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित विशेष दस्तावेजों को जुटाने और उन्हें अगली सुनवाई में पेश करने के लिये कहा है.

लेकिन सवाल यह है कि जब पुराने लोकपाल नहीं हैं तो क्या लोकपाल पद पर नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति दीपक वर्मा नए सिरे से जांच करेंगे? किसी को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि कालरा को उम्र में धोखाधड़ी के लिए सीनियर स्तर की क्रिकेट खेलने से क्यों रोका गया है.

डीडीसीए महासचिव विनोद न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'उसे क्लब मैचों में खेलने से भी रोक दिया गया है. अब उसके माता पिता नये लोकपाल के सामने आदेश बदलने के लिये अपील करेंगे. तब तक डीडीसीए उसे रणजी ट्राफी के लिए नहीं चुन सकता. हम कुछ नहीं कर सकते.' पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चयनकर्ताओं ने धवन और इशांत शर्मा के स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव कांडपाल और तेज गेंदबाजी आलराउंडर सिद्धांत शर्मा को चुना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *