November 26, 2024

जनता कांग्रेस जे निकालेगी बोनस तिहार के विरोध में “किसान बलिदान यात्रा “योगेश तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़  कि भाजपा सरकार किस प्रकार सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है इसे प्रदेश के अन्नदाता किसान देख रहे हैं पिछले चुनाव में किए गए अपने वादे से मुकर कर सिर्फ 1 वर्ष का बोनस किसानों को देकर भाजपा सरकार अपनी ही पीठ थपथपाते हुए  प्रदेश  के सभी जिले में “बोनस तीहार “के नाम से जो उत्सव मना रही है इसमे होने वाले खर्चे का हिसाब भी भाजपा सरकार  प्रदेश के किसानों को दें ? ताकि किसान भी जान जाएं कि लाखों करोड़ों खर्च कर बोनस तिहार मनाने वाली भाजपा सरकार प्रदेश के सरकारी फंड का किस प्रकार दुरुपयोग कर रही है यही पैसा अगर प्रदेश के अन्य दाताओं को बोनस के रूप में बांट दिया जाता तो लाखों किसान भाइयों का भला हो जाता किंतु चुनाव नजदीक देख कर भाजपा की  भ्रष्ट सरकार भ्रष्ट इसलिए कहा जा रहा है कि इनके प्रदेश के मुखिया ही कमीशन खोरी  को स्वीकार कर चुके हैं किसानों को 2100 / धान का समर्थन मूल्य देने का वादा कर किस प्रकार प्रदेश के अन्य दाताओं के साथ वादाखिलाफी की है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है प्रदेश सरकार को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हो रही है  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा भाजपा सरकार से यह मांग किया जाता है कि बोनस तिहार जोकि सभी जिले में मनाया जा रहा है इसमें  कुल कितना खर्च आया और यह कहां से व्यवस्था की गई इसकी विस्तृत जानकारी भी अगर वह किसानों के हितैसी  हैं तो उन्हें प्रदेश के किसानों के सामने इसकी पूरी जानकारी दिया जाना चाहिए जो सरकार किसानों के साथ दगाबाजी करें जिस सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस ना करें  स्थानीय बेरोजगारों को भी आउट सोर्सींग के माध्यम से छला जाए ऐसी सरकार को बदलना ही चाहिए प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार से ऊब चुकी है और वह छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों की सरकार देखना चाह रही है और इसके लिए प्रदेश की जनता पूरी तरह तैयार है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार की बोनस तिहार के विरोध में आत्महत्या किए  प्रदेश के किसानों के घर से “किसान बलिदान यात्रा “निकाली जाएगी इस यात्रा की बड़ी बेसब्री से प्रदेश के किसान बंधु इंतजार कर रहे हैं और उनमें शामिल होने के लिए समर्थन भी दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *