डॉ. सत्यभामा आड़िल कौस्तुभ जयंती समारोह आज
रायपुर
हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य को समृद्ध करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालीं राज्य की वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. सत्यभामा आड़िल के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके समस्त पूर्व छात्र शिष्य मंडल एवं छत्तीसगढ़ मित्र द्वारा 1 जनवरी 2020 को डॉ. सत्यभामा आडिल कौस्तुभ जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. आड़िल पर केंद्रीत स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
आयोजक छत्तीसगढ़ मित्र परिवार के डॉ. सुधीर शर्मा एवं मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि डॉ. सत्यभामा आडिल जी ने हिन्दी साहित्य के साथ छत्तीसगढ़ी साहित्य के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही वे समाजसेवी भी रही हैं। उन्होंने अनेक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उनके विद्यार्थी राज्य के अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे हैं। डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि समारोह का आयोजन 1 जनवरी 2020 को टाउन हॉल में शाम छह बजे से किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित सुरजन होंगे। अध्यक्षता पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा करेंगे। मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ. सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ लेखिका डॉ. इंदिरा मिश्र, भाषाविद् डॉ. चितरंजन कर, वरिष्ठ लेखक श्री गिरीश पंकज होंगे। इस अवसर पर डॉ. सत्यभामा आड़िल जी पर केंद्रीत स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। इस स्मारिका में उनके पूर्व छात्रों, सहपाठी मित्रों, वरिष्ठ साहित्यकारों के आलेख, स्मृतियाँ, संस्मरण आदि शामिल हैं।