यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत
नई दिल्ली
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व उत्तरी राजस्थान में सुबह 5.30 बजे पारा 3 डिग्री से बढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस हो गया। बता दें कि इससे पहले कश्मीर में मंगलवार (31 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ और शीतलहर से राहत मिली। श्रीनगर का न्यूनतम पारा -3.2 डिग्री, गुलमर्ग का -7.2 डिग्री रहा। वहीं, द्रास में तापमान शून्य से 22.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी के कई इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हो सकती है जबकि पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी है।
गौरतलब है कि ठंड की चपेट में आने से मंगलवार को यूपी में 57 लोगों की मौत हो गई। कानपुर में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुईं। इनमें ज्यादातर किसान हैं। ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक आदि के मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दो और तीन जनवरी को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है। चार जनवरी को घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली में 14 दिसंबर से ही लगातार अधिकतम पारा सामान्य से साढ़े चार डिग्री तक नीचे रहा है। मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।